scorecardresearch
 
Advertisement

'किसानों के हौसले के सामने सूख गए वॉटर कैनन', बोले Arvind Kejriwal

'किसानों के हौसले के सामने सूख गए वॉटर कैनन', बोले Arvind Kejriwal

आखिर एक साल बाद केंद्र की मोदी सरकार किसानों के सामने झुक गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को तीनों कृषि कानून वापस लेने का ऐलान किया. इसके साथ पीएम मोदी ने किसानों से घर लौटने की भी अपील की. पीएम मोदी के ऐलान के बाद हर तरफ से प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई हैं. दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने कहा कि आज प्रकाश दिवस के दिन कितनी बड़ी खुशखबरी मिली. तीनों कानून रद्द हुए. 700 से ज़्यादा किसान शहीद हो गए. उनकी शहादत अमर रहेगी. केजरीवाल ने आगे कहा कि अगर ये काम सरकार पहले कर देती तो कई सारे किसानों की जान बचाई जा सकती थी. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Delhi CM Arvind Kejriwal on Friday welcomed the government's announcement to repeal the contentious farm laws, saying the 'sacrifice' of farmers who died protesting against them will remain immortal. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement