scorecardresearch
 
Advertisement

Farmers Agitation अब बन गया अहंकार का सवाल? देखें क्या बोले Rakesh Tikait

Farmers Agitation अब बन गया अहंकार का सवाल? देखें क्या बोले Rakesh Tikait

किसान नेता राकेश टिकैत ने आंदोलन को लेकर कहा कि ये इस तरह से खत्म होने वाला नहीं है. आजतक पर एक्सक्लूसि‍वली बात करते हुए राकेश टिकैत ने आगे कहा कि सरकार अपने दिमाग से ये बात निकाल दे कि प्रैशर बनाकर ये आंदोलन खत्म हो सकता है. ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. ये बातचीत के जरिए खत्म हो सकता है. हमारे मुद्दे आज भी वही हैं, जो पहले थे. साथ ही कहा कि 26 जनवरी को जो कुछ भी हुआ उसकी जांच होनी चाहिए. आजतक ने जब उनसे पूछा क‍ि कहीं ये किसानों की लड़ाई अब आपके ल‍िए अहंकार का सवाल तो नहीं बन गया है? राकेश ट‍िकैत से क्या म‍िला इस सवाल का जवाब, जानने के ल‍िए देखें ये वीडियो.

Farmer leader Rakesh Tikaiton the ongoing farmer protest said that this movement is not going to end by creating pressure on us. This can be ended by negotiation and talk. Our issues are still the same as before. He also said that whatever happened on 26 January should be investigated. Watch this video.

Advertisement
Advertisement