scorecardresearch
 
Advertisement

Farmers protest: कृष‍ि कानून वापस लेने तैयार नहीं सरकार, अब 4 जनवरी को फिर बातचीत

Farmers protest: कृष‍ि कानून वापस लेने तैयार नहीं सरकार, अब 4 जनवरी को फिर बातचीत

कृषि कानून के व‍िरोध को लेकर द‍िल्ली में चल रही सरकार और किसान संगठनों की 7वें दौर की बैठक खत्म हो चुकी है. इस बैठक में 40 किसान संगठनों ने हिस्सा लिया. एमएसपी और कानून वापसी पर बातचीत के ल‍िए 4 जनवरी की तारीख तय की गई है. वहीं, किसान नेताओं का कहना है क‍ि वे अपना आंदोलन जारी रखेंगे.

The sixth round of talks between the Centre and farmers' union leaders concluded on Wednesday evening. The next meeting will take place on January 4. According to the sources, the Centre, during the meeting with farmer leaders, reiterated that it will not withraw the farm laws. Meanwhile, farmers ' representatives said that they want the government to repeal the law.

Advertisement
Advertisement