किसानों की ट्रैक्टर रैली पर सुप्रीम कोर्ट ने दखल देने से मना कर दिया है. कोर्ट ने कहा कि रैली पर पुलिस आदेश जारी करे. सरकार चाहे तो अपनी याचिका वापस ले सकती है. कमेटी को लेकर भी सुप्रीम कोर्ट ने नाराजगी जाहिर की है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि कमेटी पर सवाल उठाना ठीक नहीं है. कमेटी के गठन में कोर्ट का कोई हित नहीं है. इधर किसान और सरकार के बीच 10वें दौर की बातचीत हो रही है. हर बार की तरह उम्मीद तो यही है कि कोई रास्ता निकलेगा, गतिरोध दूर होगा. अबतक 9 राउंड की बातचीत बेनतीजा रही है. क्या 10वें दौर की बातचीत से कोई हल निकलेगा. देखें खास कार्यक्रम, मीनाक्षी कंडवाल के साथ.