scorecardresearch
 
Advertisement

Farmer Protest: दिल्ली की चौखट पर जमे हजारों किसान, पुलिस-सरकार परेशान!

Farmer Protest: दिल्ली की चौखट पर जमे हजारों किसान, पुलिस-सरकार परेशान!

किसानों के दिल्ली कूच के तीसरे दिन आज किसान दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर जमे हैं. अब किसान यहां से हटने को तैयार नहीं हैं. सुबह किसानों ने दस बजे बैठक की और फिर यहीं जमे रहने का फैसला किया. किसानों ने इस बॉर्डर को जाम कर रखा है. करनाल अंबाला रूट पर ट्रैफिक पूरी तरह बंद है. रोहतक से आए किसान उधर बुराड़ी मैदान में जमे हैं. सिंघु बॉर्डर के किसान बुराडी जाने को तैयार नहीं हैं. किसानों का कहना है कि यहां से हटेगे तो हम सिर्फ जंतर मंतर या रामलीला मैदान ही जाएंगे. उधर पंजाब से हरियाणा होते हुए किसानों का दिल्ली कूच अभी भी जारी है. पंजाब की किसान यूनियन के हजारों ट्रैक्टर अभी भी रोहतक होते हुए बहादुरगढ़ की तरफ लगातार बढ़ रहे हैं. दिल्ली पुलिस को खबर मिली है कि पंजाब, हरियाणा, यूपी और राजस्थान से हजारों किसान और आ सकते हैं. इस सूचना के बाद पुलिस ने सभी जिलों की यूनिटों को अलर्ट किया है. लोकल इंटेलीजेंस युनिट के भी अफसर बार्डर पर तैनात हैं. देखिए बेहद खास कार्यक्रम, चित्रा त्रिपाठी के साथ.

Advertisement
Advertisement