scorecardresearch
 
Advertisement

Farmer Protest: नोएडा-दिल्ली बॉर्डर पर बैठे किसानों ने खत्म किया धरना

Farmer Protest: नोएडा-दिल्ली बॉर्डर पर बैठे किसानों ने खत्म किया धरना

किसानों की ट्रैक्टर रैली हिंसा में बदल गई है. दिल्ली में आईटीओ पर उपद्रव प्रदर्शनकारियों ने जमकर हंगामा किया और लाल किले पर झंडा फहराया. इसी बीच नोएडा-दिल्ली बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसानों ने धरना खत्म करने का ऐलान कर दिया है. बता दें कि दिल्ली के साथ ही आज उत्तर प्रदेश-दिल्ली बॉर्डर पर भी पुलिस और किसानों के बीच टकराव देखने को मिला था. देखें वीडियो

Today Farmers' tractor rally turned violent in Delhi. The protestors in Delhi created an uproar in the ITO. Meanwhile, farmers protesting on the Noida-Delhi border have announced to end the strike. Significantly, the farmer protesting continuously for past two months. Watch Video.

Advertisement
Advertisement