नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के विरोध प्रदर्शन को विपक्ष का साथ मिल गया है. विपक्षी पार्टियों के साथ आने से केंद्र सरकार की मुश्किलें बढ़ गई हैं. लगातार हो रहे विरोध प्रदर्शनों पर केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि लोकसभा, राज्यसभा और नगर निगम के चुनावों में अपना अस्तित्व बचाने के लिए विपक्षी पार्टियां विरोध प्रदर्शनों में कूद पड़ती हैं. विपक्ष सीएए, शाहीनबाग और अन्य सुधार के विषयों में लगातार विरोध प्रदर्शन करता है. कांग्रेस के मेनिफेस्टो पर भी रविशंकर प्रसाद ने निशाना साधा. कांग्रेस ने 2014 के मैनिफेस्टो में एपीएमसी एक्ट को समाप्त करेगी. 2014 में कांग्रेस ने अपने मैनिफेस्टो में इंग्लिश में लिखा हैं कि एपीएमसी एक्ट को खत्म करेगी और हिंदी में लिखा कि हम इस कानून में संशोधन करेंगे, जो हम कर रहे हैं. देखें बेहद खास कार्यक्रम, इस रिपोर्ट में.