केंद्र सरकार के खिलाफ किसानों का लगातार विरोध प्रदर्शन जारी है. किसान आंदोलन का आज 17वां दिन है. अब तक सरकार के साथ किसानों की हुई बातचीत बेनतीजा रही है. सरकार के प्रस्ताव पर किसान राजी नहीं हैं. किसान तीनों नए कानून वापस लेने की मांग पर अड़े हैं. सरकार पर दवाब बनाने के लिए किसानों ने अपना आंदोलन तेज कर दिया है. दिल्ली से लगे हाईवे पर किसानों का हल्लाबोल जारी है. वहीं टोल प्लाजा पर भी किसान डटे हैं. कई जगह किसानों के डर से या तो टोल प्लाजा पहले से ही फ्री हैं. कई जगहों पर प्रशासन ने भी बवाल से बचने के लिए टोल प्लाजा फ्री कर दिया है. देखिए बेहद खास शो, नवज्योत रंधावा के साथ.