scorecardresearch
 
Advertisement

'Modi जी कच्छ जा रहे, यहां क्यों नहीं आ रहे?' बोले किसान नेता

'Modi जी कच्छ जा रहे, यहां क्यों नहीं आ रहे?' बोले किसान नेता

कई राज्यों से दिल्ली आकर किसान नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. किसानों की मांग है कि सरकार इस कानून को वापस ले, लेकिन सरकार इसे वापस लेने के पक्ष में नहीं है. सरकार कानून में बदलाव करने के लिए तैयार है. एक किसान नेता ने इस बात पर भी नाराजगी जताई कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कच्छ जा रहे हैं लेकिन किसानों से मिलने नहीं जा रहे.

Farmers want the new agriculture law to be taken back by the central government. However, the govt is not ready to withdraw the law but ready to make the changes in it. A farmer leader expressed displeasure over the fact that Prime Minister Narendra Modi was going to Kutch but was not coming to meet the farmers.

Advertisement
Advertisement