scorecardresearch
 
Advertisement

'बॉर्डर पर आ गए, जंग छिड़ चुकी है, मरने को तैयार हैं', बोला किसान

'बॉर्डर पर आ गए, जंग छिड़ चुकी है, मरने को तैयार हैं', बोला किसान

कृषि कानूनों के विरोध में किसानों द्वारा आज भारत बंद बुलाया गया. किसान संगठनों ने सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक बंद का आह्वान किया था. मंगलवार सुबह से ही दिल्ली, यूपी, हरियाणा, पंजाब समेत कई राज्यों में इसका असर दिखा. दो दर्जन से अधिक राजनीतिक दलों ने भी भारत बंद का समर्थन किया और सड़कों पर उतर प्रदर्शन किया. देखें क्या बोले किसान.

Protesting farmer groups will observe the Bharat Bandh on Tuesday in a peaceful manner from 11 am till 3 pm. Amid the ongoing bandh, many services are halted, Delhi Police has also beefed up security of shops and businesses that have been opened in Delhi.

Advertisement
Advertisement