scorecardresearch
 
Advertisement

गांधी जयंती पर उग्र हुए किसान, Punjab में मंत्रियों के घरों के बाहर किया प्रदर्शन

गांधी जयंती पर उग्र हुए किसान, Punjab में मंत्रियों के घरों के बाहर किया प्रदर्शन

करीब सालभर से जारी किसान आंदोलन कई उतार चढ़ावों के बाद आज गांधी जयंती के दिन फिर से उग्र हो गया. हरियाणा में और पंजाब की कुछ जगहों पर आज किसान भड़क उठे. धान खरीदी में हो रही देरी को लेकर किसान संगठनों ने नेताओं और मंत्रियों के घरों का घेराव करने का ऐलान किया था. इसी कोशिश में कई जगहों पर पुलिस से उनकी भड़ंत भी हो गई. वैसे तो किसान संगठनों के खास निशाने पर हरियाणा के मंत्री और बीजेपी नेता थे, लेकिन पंजाब में भी कुछ मंत्रियों के घर के बाहर प्रदर्शन हुए. उधर दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर पर बैठे किसान आंदोलनकारियों ने सत्याग्रह के जरिए विरोध जताया.

The farmers' movement turned fierce again on Gandhi Jayanti. Farmers protested in Haryana and in some places of Punjab today. Farmers' organizations had announced to surround the houses of leaders and ministers over the delay in procurement of paddy. Clash happened with the police at many places. Watch the full report.

Advertisement
Advertisement