scorecardresearch
 
Advertisement

किसानों को फिर बातचीत के लिए बुलाया, देखें सरकार ने चिट्ठी में क्या लिखा

किसानों को फिर बातचीत के लिए बुलाया, देखें सरकार ने चिट्ठी में क्या लिखा

किसान और सरकार के बीच गतिरोध खत्म होता दिख रहा है. कल दोपहर बातचीत का नया दौर शुरू होगा. दिल्ली में कड़ाके की ठंड है. ऐसे में सवाल है कि कल की बैठक की गर्मी से क्या टकराव की बर्फ पिघलेगी. खासकर तब जबकि किसान सीधे सीधे कानून खत्म करने पर अड़े है जबकि सरकार ने भी साफ कर दिया है कि कानून वापसी को लेकर वो कोई समझौता नहीं करेगी. देखें

Protesting farmer unions Monday agreed "in-principle" to a government proposal of holding the next round of talks on the new agricultural laws on December 30, but said the Centre should have spelt out the agenda of the meeting in its invite.

Advertisement
Advertisement