scorecardresearch
 
Advertisement

Farm Bills पर संग्राम: किसानों ने बता दिया आंदोलन के Next लेवल का पूरा प्लान

Farm Bills पर संग्राम: किसानों ने बता दिया आंदोलन के Next लेवल का पूरा प्लान

किसान आंदोलन सच और भ्रम के बीच फंसा है. सरकार को लगता है कि नए कानूनों पर किसानों में बहुत भ्रम है. इसलिए सरकार ने पहले पूरा जोर इन्हीं भ्रमों को दूर करने पर लगाया. इन्हीं भ्रमों पर भरोसा देने वाले प्रस्ताव भी लिखित में दिए. लेकिन किसानों को यही सच लगता है कि जो कानून सरकार उनके भले के लिए बता रही है, असल में वो कानून किसानों का नुकसान करेंगे. सरकार किसानों को अपनी बात समझा नहीं पा रही है और इससे अब तक की उसकी पूरी मेहनत बेकार चली गई है. आंदोलन खत्म करने के लिए बातचीत और सुलह ही रास्ता है. लेकिन जिस तरह से किसान डटे हैं और तीनों कानून रद्द करने के लिए अड़े हैं, उससे सरकार के पास अब विकल्प बहुत सीमित हो गए हैं. देखें ये रिपोर्ट.

Farmers on Wednesday rejected government's proposal over the farm laws and called for a nationwide sit-in protest on December 14. A representative group of farmer unions on Wednesday received a draft proposal from the government on some key concerns raised by the protesters.Top sources in the government said the key amendments being proposed in the bills are an attempt to provide a tangible proposal to a number of unions along with the protestors who are not adamant on repealing the bills and have been pursuing reasonable demands. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement