scorecardresearch
 
Advertisement

Tractor Parade निकालने पर अड़े किसान, क्या पुलिस करेगी सख्ती?

Tractor Parade निकालने पर अड़े किसान, क्या पुलिस करेगी सख्ती?

दिल्ली में आंदोलनरत किसान 26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली निकालने को अड़ गए हैं. इससे पहले किसान नेताओं और पुलिस के आला अधिकारियों के बीच सोमवार को परेड को लेकर बैठक भी हुई. इस दौरान अधिकारियों ने किसानों से मुख्य परेड को नुकसान न पहुंचाने की अपील की है. वहीं सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में ट्रैक्टर मार्च को लेकर सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान कोर्ट ने इसे कानून व्यवस्था का मामला बताते हुए फैसला दिल्ली पुलिस पर छोड़ दिया है. देखें रिपोर्ट.

Farmers are adamant on tractor parade on Republic Day. The Supreme Court said on Monday that the farmers proposed tractor rally on Republic Day is a matter of law and order and has to be decided by the police. Earlier, Delhi Police met with farmer leaders on the issue of the proposed tractor rally. Watch report.

Advertisement
Advertisement