दोपहर 12 बजे से किसानों और सरकार के बीच विज्ञान भवन में चर्चा जारी है. किसानों की ओर से लगातार MSP पर अपनी मांग रखी जा रही है, किसानों ने अपनी ओर से दस पन्नों का खाका पकड़ाया है. दोपहर तीन बजे मीटिंग में ब्रेक हुआ है, ऐसे में किसान बाहर आए हैं. बैठक की खास बात ये है कि किसानों ने अपना खाना बाहर से मंगवाया है और सरकार की ओर से पेश कोई भी चीज खाने से इनकार किया है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें ये वीडियो.
The talks between the government and farmers at Vigyan Bhawan are underway. During the break, farmers redused to eat the food provided by the government. They brought their lunch from outside. Watch the video