आज किसानों का भारत बंद है. तीन कृषि कानूनों के खिलाफ संयुक्त किसान मोर्चा ने भारत बंद का आह्वान किया है. बंद को कई राजनीतिक दलों का भी समर्थन हासिल है. बंद सुबह छह बजे से ही शुरू हो चुका है और कई शहरों में इसका असर भी दिखने लगा है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी अब भारत बंद के समर्थन में उतर आये हैं. राहुल गांधी ने ट्वीट कर किसानों को अपना समर्थन दिया. राहुल ने किसानों के आंदोलन को अहिंसक सत्याग्रह बताते हुए कहा कि सरकार को किसानों का सत्याग्रह भी पसंद नहीं है. देखें पूरी खबर.
Today United Kisan Morcha has called for Bharat Bandh against three agricultural laws. The bandh has started from 6 am in the morning. Congress leader Rahul Gandhi has also come out in support of Bharat Bandh. Rahul Gandhi gave his support to the farmers in a tweet. Congress leader called it non-violent Satyagraha. Watch the full news.