दिल्ली के बॉर्डर पर बैठे किसानों के आंदोलन के 4 महीने पूरे हो गए. ऐसे में किसान संगठनों ने अपनी मांगों के समर्थन में शुक्रवार को भारत बंद बुलाया था. दूसरी तरफ बंगाल में चुनाव से पहले ममता ने धर्मयुद्ध छेड़ दिया है. दीदी मंत्रोच्चार कर रही हैं, कलमा पढ़ रही है और सर्व धर्म संभाव दिखा रही हैं. क्योंकि ममता जनता हैं कि इस दफा जंग आसान नहीं है. देखें प्राइम टाइम की झलकियां.