scorecardresearch
 
Advertisement

Farmers' Protest में एयर कंडीशन वाली ट्रैक्टर ट्रॉली! देखें बाकी खूबियां

Farmers' Protest में एयर कंडीशन वाली ट्रैक्टर ट्रॉली! देखें बाकी खूबियां

दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर पर एक ट्रैक्टर ट्रॉली सुर्खियों में है. ट्रैक्टर की इस ट्रॉली में हर आधुनिक सुख सुविधा मौजूद है. इसमें एयर कंडीशन लगा है और मोबाइल चार्जर की भी सुविधा है. बिजली की सप्लाई के सोलर पैनल और इनवर्टर का इंतजाम है. यानी गर्मी हो या सर्दी धूप हो या बरसात किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं है. जहां भी किसान धरना प्रदर्शन करते हैं वहां इसे ले जाया जाता है ताकि बुजुर्ग किसानों को आराम मिल सके. फिलहाल पंजाब में रेलवे की पटरियों चल रहे आंदोलन से हटाकर इसे गाजीपुर बॉर्डर लाया गया है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें ये वीडियो.

Farmers from Uttarakhand bring a modified tractor-trolley at the Ghazipur border for protesting old farmers. Trolley has got an inverter, AC, beds, mattresses and charging point. "We've prepared this trolley so that our old farmers can take proper rest," says a farmer. Watch the video.

Advertisement
Advertisement