scorecardresearch
 
Advertisement

Farm Laws के खिलाफ किसान संगठनों ने आज बुलाया Bharat Bandh, सड़कें की जाम, देखें

Farm Laws के खिलाफ किसान संगठनों ने आज बुलाया Bharat Bandh, सड़कें की जाम, देखें

केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ आज किसान संगठनों ने भारत बंद का एलान किया है. देश के अलग अलग शहरों में किसानों का प्रदर्शन शुरू हो चुका है. सुबह 6 बजे से ही प्रदर्शनकारी किसान सड़कों पर हैं. अंबाला में किसानों ने दिल्ली-अमृतसर नेशनल हाईवे के करीब शंभू टोल प्लाजा को बंद कर दिया है. वहां सुरक्षा के भारी इंतजाम हैं, लेकिन टोल प्लाजा बंद किए जाने की वजह से कई ट्रक सड़क किनारे खड़े हैं. अंबाला के किसान नेताओं ने कहा है कि वे सभी अनाज मंडी में एकत्रित होंगे और वहां से रणनीति बनाकर बाजारों में जाएंगे और दुकानें बंद करवाएंगे. देखिए ये वीडियो.

The Samyukta Kisan Morcha (SKM), an umbrella body of over 40 farmer unions, has called for a 'Bharat Bandh' on Monday to mark one year of the passage of the Centre's three farm laws. Farmers on Monday blocked highways and other roads at many places in Punjab. Farmers in Ambala have closed the Shambhu toll plaza close to the Delhi-Amritsar National Highway. Watch this video.

Advertisement
Advertisement