scorecardresearch
 
Advertisement

भारत बंद, मेडल वापसी! देखें किसान आंदोलन की आगे की रणनीति

भारत बंद, मेडल वापसी! देखें किसान आंदोलन की आगे की रणनीति

तीन कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली में किसानों का आंदोलन और उग्र होने के आसार हैं. किसान संगठनों ने ऐलान किया है कि तीनों कानून वापस लिए जाने तक उनका आंदोलन जारी रहेगा. किसानों ने 8 दिसंबर को भारत बंद का ऐलान किया है. इसके अलावा आज यानी 5 दिसंबर को कॉर्पोरेट्स के पुतले फूंके जाएंगे और 7 दिसंबर को मेडल वापस किए जाएंगे. आज किसानों से सरकार पांचवें दौर की बातचीत करेगी. उससे पहले किसानों का कड़ा रुख मुश्किलें खड़ी कर सकता है. देखें वीडियो.

The farmer union leaders called for protests against India's new farm laws and have announced that they would intensify the protest. they have called for Bharat Bandh on 8 December as part of the agitation. Apart from Bharat Bandh farmers will burning effigies of big corporates and will be returning awards/medals as a sign of protest. Watch the video for more details.

Advertisement
Advertisement