scorecardresearch
 
Advertisement

Farmers Protest का 53वां दिन, Farm Laws पर क्यों असफल हो रही बातचीत?

Farmers Protest का 53वां दिन, Farm Laws पर क्यों असफल हो रही बातचीत?

किसान संगठनों के साथ अगली बातचीत से पहले कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर किसानों से सवाल किया कि कानून की वापसी छोड़कर बताएं कि किसान क्या चाहते हैं? उन्होंने कहा कि किसान यूनियन से लगातार आग्रह किया गया है कि- वो कानून के क्लॉज पर चर्चा करें और जहां आपत्ति है, वो बताएं. आंदोलकारी संगठनों से 9 राउंड की बातचीत हुई लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला. अब तो मामला सुप्रीम कोर्ट में भी पहुंच गया. कमेटी भी बना दी गई. किसान अड़े हैं. अब देखना है कि 19 तारीख की बातचीत में क्या होता है. देखें खास कार्यक्रम नवज्योत रंधावा के साथ.

Advertisement
Advertisement