scorecardresearch
 
Advertisement

दिल्ली की सीमाओं पर सालभर से बैठे किसान नाचते-गाते लौट रहे घर, देखें

दिल्ली की सीमाओं पर सालभर से बैठे किसान नाचते-गाते लौट रहे घर, देखें

कृषि कानूनों की वापसी और अन्य मांगों पर केंद्र से मिली सहमति के बाद से किसान की घर वापसी शुरू हो गई है. दिल्ली के अलग- अलग बॉर्डर पर 380 दिनों से डेरा डाले किसान अपने घरों का रुख करने लगे हैं. दिल्ली बॉर्डर से किसानों की रवानगी शुरू हो गई है. आज सुबह 8.30 बजे किसान नेता राकेश टिकैत ने किसानों के जत्थे को बिजनौर के लिए रवाना किया. गाजीपुर बॉर्डर पर किसान पिछले एक साथ से कृषि कानूनों की वापसी समेत अन्य मांगों को लेकर एक साल से डटे हुए थे. देखें गाजीपुर बॉर्डर से घर वापसी करते किसानों पर ये रिपोर्ट.

After a year-long protest, farmers at Delhi's borders began heading home on Saturday. In the midst of packing up and dismantling their protest sites, the farmers danced, prayed and distributed langar in celebration.

Advertisement
Advertisement