scorecardresearch
 
Advertisement

किसानों से फिर बातचीत आज, किस फॉर्मूले पर आगे बढ़ेगी सरकार?

किसानों से फिर बातचीत आज, किस फॉर्मूले पर आगे बढ़ेगी सरकार?

आज किसान आंदोलन का 44वां दिन है. सरकार और किसानों के बीच आज दोपहर दिल्ली के विज्ञान भवन में फिर से वार्ता होनी है. किसानों की चार मांगों में से दो पर सहमति बन चुकी है लेकिन कानून वापसी और एमएसपी के लिखित आश्वासन पर पेच फंसा हुआ है. लेकिन पिछली बैठक भी बेनतीजा रहने के बाद सवाल ये हैं कि जब दोनों पक्ष अपने-अपने रुख पर कायम रहेंगे तो फिर बात कैसे बनेगी?

Today is the 44th day of the farmers' protest at Delhi borders. Today the farmers and the government will meet again to discuss the former's demands. Out of the four demands of the farmers, two have been agreed upon, but the matter is still unresolved on the withdrawal of the law and the written assurance of the MSP.

Advertisement
Advertisement