scorecardresearch
 
Advertisement

'Delhi कूच' के लिए न‍िकले क‍िसान, Rajasthan-Haryana बॉर्डर पर ट्रैक्टर्स का लगा मेला

'Delhi कूच' के लिए न‍िकले क‍िसान, Rajasthan-Haryana बॉर्डर पर ट्रैक्टर्स का लगा मेला

कृषि कानूनों के खिलाफ धरना दे रहे किसान कड़ाके की ठंड में भी डटे हुए हैं. किसान इस बात पर भी अड़े हैं कि जबतक उनकी मांगें नहीं मानी जाती है तो उनका प्रदर्शन जारी रहेगा. कई राज्यों के क‍िसान 'दिल्ली कूच' के ल‍िए लामबंद हैं. राजस्थान-हरियाणा बॉर्डर पर क‍िसानों को रोके जाने के चलते मानों ट्रैक्टर्स का मेला लग गया है. ज्यादा जानकारी के ल‍िए देखें आजतक संवाददाता अरव‍िंद ओझा की रिपोर्ट.

Advertisement
Advertisement