कल की ट्रैक्टर परेड की हिंसा से किसान आंदोलन पर चोट पड़ गई है. बीकेयू भानु गुट और वी एम सिंह के राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन ने आंदोलन से खुद को अलग करने का ऐलान कर दिया है. आंदोलन से हटने वाले किसान नेताओं का कहना है कि इस तरह से आंदोलन नहीं चल सकता. वीएम सिंह ने तो इस पूरे हालात के लिए किसान नेता राकेश टिकैत पर सीधा हमला भी बोला है. इस बीच पुलिस ने वीएम सिंह और राकेश टिकैत समेत कई किसान नेताओं पर FIR दर्ज की है. कल की हिंसा के मद्देनजर 22 FIR दर्ज हुई है. कल की घटना को लेकर पुलिस अब सख्ती दिखा रही है, और सवाल पूछा जा रहा है कि कल लाल किले समेत पूरी दिल्ली में जो हुआ उसका जिम्मेदार कौन है? इस पर बहस के दौरान देखें क्या बोले किसान नेता.
All India Kisan Sangharsh Coordination Committee leader VM Singh said his organisation is withdrawing from the ongoing farmers' protest with immediate effect. The Bhartiya Kisan Union (Bhanu) too has announced its withdrawal from the protest. "We did not come to defame January 26 event. We supported their agitation but look at what happened yesterday," VM Singh said. He went on to add, "Rakesh Tikait [BKU leader] never spoke about sugarcane farmers' issues. He never discussed their pain in the meeting with the government." During debate Aajtak anchor Rohit Sardana replies to Farmer leader on his statement. Watch video.