scorecardresearch
 
Advertisement

Farmers' Protest: राष्ट्रपति से मुलाकात में क्या हुई बात? देखें विपक्ष के नेताओं ने क्या बताया

Farmers' Protest: राष्ट्रपति से मुलाकात में क्या हुई बात? देखें विपक्ष के नेताओं ने क्या बताया

कृषि कानूनों के विरोध में किसानों के आंदोलन के बीच विपक्षी दलों का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को रामनाथ कोविंद से मिला. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, एनसीपी प्रमुख शरद पवार समेत विपक्ष के 5 नेताओं ने राष्ट्रपति से मुलाकात की. राष्ट्रपति से मिलने के बाद विपक्षी नेताओं ने एक सुर में कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग की. उन्होंने कहा कि सरकार किसानों की बातों को समझे. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि किसानों ने देश की नींव रखी है. वो दिन-रात काम करते हैं. ये कानून किसानों के हित में नहीं हैं. तीनों बिल संसद से बिना चर्चा के पास हुए. इस वीडियो में देखें क्या बोले विपक्षी नेता.

"We have given a memorandum to the President. We are asking to repeal agriculture laws and electricity amendment bill that were passed in anti-democratic manner without proper discussions and consultations," said Sitaram Yechury, after meeting Preident Ram Nath Kovind. In this video watch what opposition leaders said.

Advertisement
Advertisement