scorecardresearch
 
Advertisement

'कानून वापसी के अलावा कुछ और मंजूर नहीं', देखें क्या बोले बातचीत के लिए रवाना हुए किसान नेता

'कानून वापसी के अलावा कुछ और मंजूर नहीं', देखें क्या बोले बातचीत के लिए रवाना हुए किसान नेता

ट्रैक्टर रैली में दम दिखाने के बाद किसान आज एक बार फिर सरकार के साथ बातचीत की टेबल पर होंगे. भारत सरकार और किसान संगठनों के बीच आज कृषि कानून को लेकर चर्चा होनी है, जिन दो मुद्दों का समाधान निकलना बाकी है उनपर आज कुछ हल होने के आसार हैं. इसी सिलसिले में सिंघु बॉर्डर से किसान नेता विज्ञान भवन के लिए निकल गए हैं. 2 बसों के बैठ किसान नेता विज्ञान भवन जा रहे हैं. विज्ञान भवन जा रहे किसान नेताओं से बात की आजतक संवाददाता ने. देखें आज की बातचीत पर क्या बोले किसान नेता.

Farmer leaders from Singhu border leave for Vigyan Bhawan in Delhi for the ninth round of talks with the Centre on farm laws. While leaving for Vigyan Bhawan farmer leader said we will agree on nothing less than repealing of the laws. Watch the video.

Advertisement
Advertisement