scorecardresearch
 
Advertisement

आज खत्म हो सकता है Farmers' Protest, देखें क्या बोले Rakesh Tikait

आज खत्म हो सकता है Farmers' Protest, देखें क्या बोले Rakesh Tikait

किसान आंदोलन खत्म होगा या नहीं? इस पर आज कुछ ही देर में फैसला हो सकता है. दरअसल, MSP की गारंटी पर कानून समेत किसानों की बाकी लंबित मांगों पर सरकार ने जो प्रस्ताव दिया था, उसे संयुक्त किसान मोर्चा ने मान लिया है. अब थोड़ी ही देर में किसान संगठनों की एक अहम बैठक होने वाली है, जिसमें किसान आंदोलन को लेकर बड़ा फैसला लिया जा सकता है. किसान सरकार से लिखित चिट्टी का इतंजार कर रहे हैं. इसके मिलते ही दो दिन में बॉर्डर खाली कर दिए जाएंगे. राज्यों में मुहिम जारी रह सकती है. देखें

Border areas in Delhi, where farmer protests were held, are likely to be vacated in two more days, sources in the Samyukt Kisan Morcha (SKM) have said. "May take two more days to vacate borders where farmers' protests are being held," sources said.

Advertisement
Advertisement