scorecardresearch
 
Advertisement

कल मुजफ्फरनगर में किसानों की Mahapanchayat, Rakesh Tikait ने बताया प्लान

कल मुजफ्फरनगर में किसानों की Mahapanchayat, Rakesh Tikait ने बताया प्लान

किसानों की लड़ाई अब यूपी तक आ गई है. कल मुजफ्फरनगर में किसानों ने महापंचायत बुलाई है. इसके लिए महापंचायत में देशभर के 300 से ज्यादा संगठन शामिल होंगे. इनमें करीब 60 किसान संगठन होंगे. पंजाब, हरियाणा और राजस्थान से भी किसान मुजफ्फरनगर कूच कर रहे हैं. हरियाणा की अधिकतर खाप भी होगी महापंचायत में शामिल. किसान पंचायत को देखते हुए पश्चिमी यूपी में सुरक्षा बढ़ा दी गई गई है. मुजफ्फरनगर और आस-पास के जिलों में आईपीएस अधिकारीयों को सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है.

The farmers' agitation has reached UP now. Farmers have called a Mahapanchayat in Muzaffarnagar tomorrow. More than 300 organizations from across the country will participate in the event. Farmers from Punjab, Haryana, and Rajasthan are reaching Muzaffarnagar. In view of the Kisan Panchayat, security has been increased in western UP. Rakesh Tikait told farmers' plans. Watch the video.

Advertisement
Advertisement