scorecardresearch
 
Advertisement

Farmers' Protest: कल के बवाल के बाद आज किसानों की बैठक, आगे की रणनीति पर होगी चर्चा

Farmers' Protest: कल के बवाल के बाद आज किसानों की बैठक, आगे की रणनीति पर होगी चर्चा

कल के हंगामे के बाद खबर आ रही है कि आज किसान नेता सिंघु बॉर्डर पर 2 बजे बैठक करेंगे और आगे की रणनीति तय करेंगे. खबर ये भी है कि सु्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त कमेटी 29 जनवरी को किसानों से बात करेगी. कमेटी आज ही किसानों से मिलने वाली थी लेकिन दिल्ली में कई जगह ट्रैफिक बंद होने के कारण 29 जनवरी को मीटिंग करेगी. कल की हिंसा के बाद सारे प्रदर्शनकारी एक बार फिर सिंघु बॉर्डर पर बैरिकेडिंग के पीछे चले गए हैं. देखेना होगा कल की हिंसा के बाद क्या रुख लेगा किसान आंदोलन.

A day after Delhi witnessed unprecedented violence, farmer leaders will hold a meeting at Singhu Border. In the meeting, strategy for the protest will be discussed. The Supreme Court Committee will talk to farmers on Jan 29. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement