scorecardresearch
 
Advertisement

Punjab के मलोट में BJP MLA अरुण नारंग से बदसलूकी, मामले पर सियासी दंगल शुरु

Punjab के मलोट में BJP MLA अरुण नारंग से बदसलूकी, मामले पर सियासी दंगल शुरु

पंजाब में विधायक अरुण नारंग के साथ आंदोलनकारी किसानों ने जमकर बदसलूकी की. विधायक को पीटा गए, उनके कपड़े फाड़े गए. किसी तरह विधायक और उनके समर्थकों को एक दुकान में बंद किया गया. मौके पर भारी पुलिस मौजूद थी, नहीं तो विरोध के नाम पर क्या होता कहना मुश्किल है. पुलिस को विधायक को बचाने में कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ा.

In Punjab, the agitating farmers misbehaved with BJP MLA Arun Narang in Punjab. The MLA was beaten up, his clothes were torn. All this happened while a heavy police force was present on the spot. The police had to face a lot of difficulty in saving the MLA.

Advertisement
Advertisement