इंटरनैशनल पॉप स्टार रिहाना के किसान आंदोलन को लेकर किए गए ट्वीट पर हंगामा मचा हुआ है. क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट कर रिहाना को जवाब देते हुए कहा कि भारतीय ही भारत को बेहतर तरीके से जानते हैं. इसके अलावा लता मंगेशकर, अक्षय कुमार और अजय देवगन जैसे कई अन्य स्टार्स ने भी ट्वीट कर किसी बाहरी को देश के आंतरिक मामले में हस्तक्षेप न करने की सलाह दी है. देश की की एक बहुत बड़ी आबादी है, जो रिहाना को इससे पहले नहीं जानती थी. देखें रिपोर्ट.