scorecardresearch
 
Advertisement

26 जनवरी को हुई ह‍िंसा सरकार की साज‍िश कैसे? Rakesh Tikait ने बताया

26 जनवरी को हुई ह‍िंसा सरकार की साज‍िश कैसे? Rakesh Tikait ने बताया

करीब दो महीने से ज्यादा लंबे वक्त से कृष‍ि कानूनों के विरोध में किसान आंदोलनरत हैं. राकेश टिकैत इस समय इसकी धुरी बने हुए हैं. आजतक से खास बातचीत के दौरान उन्होंने 26 जनवरी के दिन हुए हिंसा को लेकर सरकार को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि किसानों को पिछले एक महीने से बदनाम करने की साजिश रची गई थी. उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि 26 जनवरी को किसने लाल किले तक जाने का ऐलान किया और उन लोगों को जाने कैसे दिया गया. उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि उस दिन प्रशासन की तरफ से उपद्रवियों को लाल किले तक जाने तक रास्ता दिखाया गया था. देखें एक्सक्लूसिव बातचीत.

While talking with Aajtak Bhartiya Kisan Union (BKU) leader Rakesh Tikait said, "Government is spinning game with farmers to defame." Farmers' leader also accused Delhi police for helping miscreants on 26 January. Tickait showed his unhappiness over unprecedented preventive measures at Delhi borders by State Police. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement