किसान आंदोलन के 57वें दिन राकेश टिकैट गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पगड़ी भी बंधवाई. उन्होंने कहा “20 साल पहले हर किसान पगड़ी बांधने का काम करता था. हालांकि उत्तर प्रदेश के किसानों में पगड़ी बांधने का चलन थोड़ा कम हो गया है”. वहीं वहां मौजूद अन्य किसानों ने भी टिकैत को देखकर पगड़ी बंधवाने का काम किया. देखें आजतक संवाददाता कुमार कृणाल की रिपोर्ट.