1988 में देश के किसानों ने दिल्ली के बोट हाउस में आकर धरना प्रदर्शन किया था. उनकी मांगे उस समय ये थी कि किसानों के लिए मुफ्त बिजली और पानी की व्यवस्था कि जाए. साथ ही गन्ने की फसल का बेहतर मूल्य उन्हें दिया जाए. ये आंदोलन करीब एक हफ्ते चला था और केंद्र सरकार को उनकी मांगें मांगने का आश्वासन उन्हें देना पड़ा था. हम आपको बताते हैं कि देश में अब तक कौन-से प्रमुख किसान आंदोलन हुए हैं.