केंद्रीय कृषि कानून के खिलाफ पंजाब के किसानों ने गुरुवार को दिल्ली की ओर कूच किया. हरियाणा में किसानों को रोकने के लिए रास्ते बंद कर दिए गए. वही, सीमाओं पर दिल्ली पुलिस भी तैनात थी. बॉर्डर पर कड़ी सुरक्षा लगा दी गई है, ड्रोन तक तैनात किए गए. बता दें कि ट्रेड यूनियनों ने भी आज भारत बंद का एलान किया है. बिहार में राजद ने हड़ताल का साथ देने का फैसला किया है. बंगाल में भारत बंद का सुबह से असर दिखा. देखें रिपोर्ट.
Farmers of Punjab moved towards Delhi protesting against the farm laws. Roads have been closed to stop farmers in Haryana. Tight security deployed on the borders of Delhi. Drones are also deployed. Trade Unions has also announced the Bharat Bandh. Effect of Bharat bandh was seen in Bengal. Watch full report.