दिल्ली-एनसीआर समेत तमाम इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ के कारण रुक-रुक कर बारिश हो रही है. इस बीच कृषि कानून के खिलाफ किसानों का आंदोलन भी जारी है. राजधानी की सीमाओं पर डटे आंदोलनकारी किसान पहले ही ठंड से परेशान थे, अब उनकी मुश्किलें तेज बारिश ने और बढ़ा दी है. बॉर्डर पर मौजूद किसानों का कहना है कि हमारी परेशानी भले ही बारिश की वजह से बढ़ गई है, लेकिन जब तक कानून वापस नहीं होगा तब तक बारिश आए, आंधी आए या तुफान हम ऐसे ही डटे रहेंगे. देखिए आजतक संवाददाता सुशांत मेहरा की रिपोर्ट.