किसान आंदोलन का आज सोलहवां दिन है, सत्रहवां दिन भारी संग्राम हो सकता है. किसान संगठनों ने दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात ठप्प करनी की धमकी दी है. एक तरफ है उनकी धमकी, दूसरी तरफ कानून वापस ना लेने की सरकार की धमक. इन सबके बीच लाजिमी सा सवाल यही उठता है कि कन्फ्युजन कहां है? किसानों को इतना गुस्सा क्यों आया है? इन किसानों में सबसे ज्यादा गुस्सा पंजाब के किसानों को क्यों है? देखें ये रिपोर्ट.
With every passing day farmers' protest in intensifying. Now, farmers are planning to block Delhi-Jaipur and Delhi-Agra highway. In this video, we will tell you why farmers are angry with the government. Also, we will tell you what farmers are demanding.