scorecardresearch
 
Advertisement

जहां पुलिस ने कीलें बिछाईं, वहां फूल उगाएंगे किसान! टिकैत ने गांव से मंगवाई मिट्टी

जहां पुलिस ने कीलें बिछाईं, वहां फूल उगाएंगे किसान! टिकैत ने गांव से मंगवाई मिट्टी

देश में 26 जनवरी को दिल्ली में हुए ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा के बाद बहुत कुछ बदल गया है. एक ओर जहां बॉर्डर पर सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ने कीलें लगाईं. दूसरी तरफ किसान नेता राकेश टिकैत ने वहीं फूल उगाने का फैसला किया है. जिसके लिए किसान नेता टिकैत ने गांव से मिट्टी भी मंगवाई . आपको बता दें कि किसानों के चक्का जाम के चलते गाजीपुर बॉर्डर को पुलिस ने बैरिकेडिंग और कीलें लगा दी थी. देखें ये वीडियो.

Two trucks full of soil from a village in Ghaziabad arrived at the farmers protest site. A vehicle carrying flower plants was also present on the spot. In a matter of time, hundreds of farmers along with the Bharatiya Kisan Union national spokesperson Rakesh Tikait assembled at multi-level barricades put up by Delhi Police to keep farmers out. Watch video for full information.

Advertisement
Advertisement