कृषि कानून के खिलाफ पिछले दो महीनों से आंदोलन कर रहे किसान आज दिल्ली की सीमाओं के आसपास ट्रैक्टर रैली निकाल रहे हैं. इस दौरान कई जगहों पर पुलिस और किसानों के बीच भिड़ंत हुई है. पुलिस की ओर से आंसू गैस के गोले छोड़े गए हैं. किसानों का एक जत्था आईटीओ पहुंच गया है. किसानों का जत्था लालकिले की ओर से बढ़ रहा है. पुलिस की ओर से किसानों को रोकने की कोशिश की जा रही है. पुलिस किसानों को ट्रैक्टरों से उतारने में जुटी है.