आज 26 नवंबर है, आज ही के दिन पिछले वर्ष किसान आंदोलन की शुरुआत हुई थी. यानी आज किसान आंदोलन को एक साल पूरा हो गया है. इस एक साल के दौरान किसान और सरकार के बीच वार्ताओं के दौर भी चले, हिंसा के दौर भी चले. लेकिन किसान आंदोलन खत्म नहीं हुआ. किसान आंदोलन के एक साल पूरे होने पर राकेश टिकैत ने आजतक से बात करते हुए इस विषय पर बेबाकी से अपनी राय रखी कि एक साल में किसान आंदोलन से क्या हासिल हुआ. राकेश टिकैत ने कहा कि पिछले एक साल में किसानों ने कुछ नहीं खोया है बल्कि एकजुटता पाई है. उन्होंने कहा कि घर पर रहकर आंदोलन कैसे चलता है, वैचारिक रूप से कैसे आंदोलन चलता है, ये सब हमने एक साल में सीखा है. राकेश टिकैत ने कहा कि 29 तारीख को ट्रैक्टर का प्रोग्राम है. हम तो खुले रास्ते से ट्रैक्टर लेकर के जाना चाह रहे हैं. सरकार ने एफिडेविट दे रखा है कि सारा रास्ता खुला है.
Bharatiya Kisan Union leader Rakesh Tikait on Thursday said that the government does not want to talk about the Minimum Support Price (MSP) as it will benefit farmers throughout the country. Watch the video for more information.