scorecardresearch
 
Advertisement

Rakesh Tikait बोले-370 हटने के बाद से बर्बाद हो गया कश्मीर का किसान

Rakesh Tikait बोले-370 हटने के बाद से बर्बाद हो गया कश्मीर का किसान

तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन को छह महीने से ज्यादा हो गए हैं पर सरकार और किसानों के बीच गतिरोध खत्म होता नजर नहीं आ रहा. आजतक से बातचीत में किसान नेता राकेश टिकैत ने आंदोलन तेज करने की बात की और उन्होंने कहा कि अब उनका फॉर्मूला 5-टी होगा. राकेश टिकैत ने यह भी कहा कि 370 हटने के बाद से कश्मीर का किसान बर्बाद हो गया. देखें Video

A large number of farmers are expected to join protesters at the Delhi border on June 26 to mark seven months of their agitation against the three farm laws. Farmer leader Rakesh Tikait has given the '5 T' formula to intensify the agitation. Watch the video to know what Rakesh Tikait said.

Advertisement
Advertisement