scorecardresearch
 
Advertisement

Farmers' Protest: न्यूनतम दाम, अधिकतम संग्राम! MSP पर नए कानून की मांग

Farmers' Protest: न्यूनतम दाम, अधिकतम संग्राम! MSP पर नए कानून की मांग

विरोध प्रदर्शन के बीच किसानों के लिए आज की सुबह उम्मीदों वाली है. सरकार के साथ बातचीत का चौथा दौर तय है. 1 दिसंबर को किसानों के जितने प्रतिनिधि विज्ञान भवन में गए थे उतने आज भी मौजूद रहेंगे और सरकार को अपनी मांगें बताएंगे. सरकार भी पूरी संजीदगी से किसानों की बातें सुनने के लिए तैयार है. किसानों से बातचीत के लिए सरकार की ओर से भी पूरी तैय़ारी की गई है. बुधवार को गृह मंत्री अमित शाह के साथ कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर और वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने चर्चा की. उधर किसान इस बात पर अड़े हैं कि सरकार तीनों कृषि कानून वापस ले.इस बीच कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन से बाहर रहने वाले अखिल भारतीय किसान संघ ने MSP को लेकर सरकार से नए कानून की मांग की है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

The protesting farmers will be holding another round of talks with the Centre today after the meeting on December 1 failed to bear any results. A delegation of the farmer groups will be meeting Agriculture Minister Narendra Singh Tomar today. Amid the ongoing protest, Akhil Bhartiya Kisan Sangh has demanded a new law for the MSP. Watch the video.

Advertisement
Advertisement