scorecardresearch
 
Advertisement

Farmers' Protest पर America की प्रतिक्रिया, कृषि कानून को मिला Biden सरकार का साथ

Farmers' Protest पर America की प्रतिक्रिया, कृषि कानून को मिला Biden सरकार का साथ

देश में जारी किसानों का आंदोलन दुनियाभर में सुर्खियां बटोर रहा है. अब अमेरिका की ओर से भी इस मामले में प्रतिक्रिया दी गई है. अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता की ओर से कहा गया कि इन कृषि कानूनों से किसानों के हालात में सुधार होगा और इससे अर्तव्यवस्था भी सुधरेगी. बयान में कहा गया कि इस मुद्दे पर जारी गतिरोध को बातचीत से दूर किया जाना चाहिए. प्रवक्ता की ओर से कहा गया कि कृषि क्षेत्र को बेहतर करने के किसी भी फैसले का अमेरिका स्वागत करता है, प्राइवेट सेक्टर को इस ओर लाने का भी स्वागत है. आपको बता दें कि जो बाइडेन प्रशासन की ओर से पहली बार भारत में जारी आंदोलन को लेकर सीधी प्रक्रिया दी गई है. देखें वीडियो.

The United States of America has called for a “dialogue” with the farmers of India, urging the Indian government to recognise “peaceful protests” and allow “access” to the internet. United States welcomes steps that would improve the efficiency of India's markets and attract greater private sector investment, said US State Department spokesperson.

Advertisement
Advertisement