कृषि बिल पर किसानों ने आंदोलन और तेज करने की चेतावनी दी है. दिल्ली सीमा पर किसान डटे हैं. पुलिस ने एहतियात के तौर पर दिल्ली-नोएडा लिंक रोड बंद कर दिया है. हरियाणा से लगी दिल्ली के छोटे रास्तों पर आवाजाही बंद कर दी गई है. मुसाफिरों के लिए ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है.
Gaurav Sharma, DCP, Outer North-Delhi told Aajtak, "Positive dialogue being held with the protesting farmers here. We have arrangements in place to contain any law and order situation." Watch video.