केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ आज किसान संगठनों ने भारत बंद का एलान किया. देश के कई हिस्सों में किसानों का प्रदर्शन जारी है. सुबह 6 बजे से किसान सड़कों पर उतरे हैं. केंद्र के तीनों कृषि कानून के खिलाफ आयोजित भारत बंद को कई राजनीतिक दलों का भी समर्थन हासिल है. इसका व्यापक असर पंजाब, दिल्ली, हरियाणा, यूपी समेत कई राज्यों में दिखा है जहां सुबह से प्रदर्शनकारी किसानों ने नेशनल हाईवे और अन्य रास्तों को बंद कर दिया है. दिल्ली-यूपी के गाजीपुर बॉर्डर पर बीच सड़क पर किसान धरने पर बैठ गए तो कई अन्य राज्यों में भी इसका व्यापक असर दिख रहा है. किसानों का भारत बंद के दौरान दिल्ली, यूपी और हरियाणा में मुख्य तौर पर प्रदर्शन तेज़ दिखाई दिया. दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर, शंभू बॉर्डर को किसानों ने जाम कर दिया. जबकि दिल्ली-अमृतसर, दिल्ली-अंबाला समेत अन्य कई रास्तों पर भी किसानों ने जाम लगा दिया, NH-9 को पूरी तरह से बंद कर दिया. देखें ये रिपोर्ट.