scorecardresearch
 
Advertisement

'अब Delhi जाएंगे, संसद पर बेचेंगे फसल', देखें बैरिकेडिंग हटने पर क्या बोले Rakesh Tikait

'अब Delhi जाएंगे, संसद पर बेचेंगे फसल', देखें बैरिकेडिंग हटने पर क्या बोले Rakesh Tikait

करीब 11 महीने बाद शुक्रवार को दिल्ली पुलिस ने टिकरी बॉर्डर और गाजीपुर बॉर्डर से किसानों के धरना स्थल से बैरिकेड्स हटाए हैं. एक्सप्रेस-वे पर किसान आंदोलन की वजह से बीते 11 महीने से यातायात बंद था. इस दौरान गाजीपुर बॉर्डर पर डटे भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने आज तक संवाददाता कुमार कुणाल से खास बातचीत की है. राकेश टिकैत ने बैरिकेड्स हटाए जाने के फैसले को सही ठहराया. टिकैत बोले- अब दिल्ली जाकर फसल बेचेंगे. प्रधानमंत्री ने कहा था अपनी फसल किसान कहीं भी बेच सकते हैं. हम संसद पर बेचेंगे फसल. देखें वीडियो.

Delhi cops remove barricades from Tikri & Ghazipur borders where thousands of farmers are protesting against the Centre's three farm laws. Earlier, Supreme Court had said roads cannot be blocked. Over removing barricades, BKU leader Rakesh Tikait speaks with Aaj Tak. Rakesh said- if roads are open, we'll also go to Parliament to sell our crops. We haven't blocked roads. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement