scorecardresearch
 
Advertisement

दिखने लगा किसानों के Bharat Band का असर, देखें अलग-अलग जगहों पर कैसा है हाल

दिखने लगा किसानों के Bharat Band का असर, देखें अलग-अलग जगहों पर कैसा है हाल

कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों ने आंदोलन तेज कर दी है. किसानों ने आज सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक भारत बंद का ऐलान किया है. किसानों ने इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर बाकि सब कुछ बंद करने का ऐलान किया है. देश भर में अब इस भारत बंद का असर दिखने भी लगा है. कई जगहों पर किसान सड़कों पर बैठ गए हैं, तो कहीं नारेबाजी हो रही है, जगह जगह ट्रैफिक जाम लग गया है तो कहीं रूट्स डाइवर्ट किये गए हैं. बंद को कई राजनीतिक दलों का भी समर्थन हासिल है. दिल्ली-य़ूपी के गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों ने सुबह-सुबह प्रदर्शन किया है. हरियाणा में इसका खासा असर दिख रहा है. देखें अलग-अलग जगहों पर क्या हैं ताजा हालात.

Farmers have announced Bharat Band from 6 am to 4 pm today. Everything except emergency services will be closed. The effect of this Bharat Band is also visible across the country. The opposition has given support to this Bharat Band. Farmers have demonstrated early in the morning at the Ghazipur border. See what is the latest situation in different places.

Advertisement
Advertisement