कृषि कानूनों के खिलाफ एक बार फिर किसानों ने आंदोलन तेज कर दी है. संयुक्त किसान मोर्चा ने आज भारत बंद का ऐलान किया है. किसानों के बंद को कई सियासी दलों ने भी समर्थन दिया है, जिसमें कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, आम आदमी पार्टी, बीएसपी, लेफ्ट शामिल है. किसानों ने इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर शाम 4 बजे तक सब कुछ बंद का ऐलान किया है. किसान आंदोलन के 10 महीने बाद आज एक बार फिर किसान सरकार के खिलाफ हुंकार भरने की तैयारी में हैं. उधर कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किसानों से विरोध का रास्ता छोड़कर बातचीत की अपील की है. बंद को सफल बनाने के लिए किसानों ने पूरी तैयारी कर ली है. देखें पूरी खबर.
United Kisan Morcha has announced Bharat Bandh today. Many political parties have also supported the farmers' bandh, including Congress, Samajwadi Party, Aam Aadmi Party, BSP, Left. The farmers have announced a shutdown of everything except emergency services till 4 pm. Agriculture Minister Narendra Singh Tomar has appealed to the farmers to come and talk. Watch the full news.