किसानों के भारतबंद का अब दो घंटे और बाकी हैं लेकिन सुबह से ही कहीं बंद समर्थकों ने हाईवे ठप कर दिया है तो कहीं बंद समर्थकों का हुजूम रेलवे ट्रैक पर गाड़ियों की आवाजाही रोक दी है. कृषि कानून के खिलाफ किसानों के भारत बंद का मिलाजुला असर दिख रहा है. बिहार में विपक्ष दल बंद के समर्थन में उतरे तो बंगाल में भी लेफ्ट ने सड़क और रेलवे ट्रैक घेरा. यूपी, मध्य प्रदेश, दिल्ली में बंद को कोई खास असर नहीं पड़ा. क्या हैं जमीनी हालात? जानने के लिए देखें वीडियो.